कंपनी ने कमर्शियल यूज के लिए 10 लैपटॉप लॉन्च किए, ऐप सिक्योरिटी के लिए ऑटोमैटिक वेबकैम दिया

Business Technology

(www.arya-tv.com)डेल ने कमर्शियल यूज के लिए लैपटॉप की बड़ी रेंज लॉन्च की है। ये 10 लैपटॉप लेटीट्यूड, प्रिसिशन और ऑप्टीप्लेक्स सीरीज के हैं। इनकी कीमत 43,000 रुपए से 1,45,000 रुपए तक है। इनमें 11th जनरेशन इंटेल कोर वीप्रो प्रोसेसर के साथ 5G LTE कनेक्टिविटी मिलेगी।

डेल के नए लैपटॉप की शुरुआती कीमतें

सीरीज/मॉडल कीमत
लेटीट्यूड 7320 85,000 रुपए
लेटीट्यूड 7410 क्रोमबुक 94,500 रुपए
लेटीट्यूड 7420 90,000 रुपए
लेटीट्यूड 9420 1,36,000 रुपए
लेटीट्यूड 9520 1,45,000 रुपए
लेटीट्यूड 5320 77,500 रुपए
प्रिसिशन 3560 74,500 रुपए
ऑप्टीप्लेक्स 7090 अल्ट्रा 47,500 रुपए
ऑप्टीप्लेक्स 3090 अल्ट्रा 43,000 रुपए
ऑप्टीप्लेक्स 5090 46,500 रुपए

डेल लेटीट्यूड लैपटॉप के फीचर्स

  • लेटीट्यूड 9420 और 9520 में सिक्योरिटी के लिए एडवासं फीचर्स जैसे सेफशटर दी है। ये ऑटोमैटिक वेबकैम में मिलेगी। जिन एप्लीकेशन को लॉक किया जाएगा उनके ओपन होने पर कैमरा की शटर ऑटोमैटिकली ओपन होकर आपके फेस को डिटेक्ट करेगी। यानी यूजर का डेटा पूरी तरह सिक्योर रहेगा।
  • लेटीट्यूड 9420 बिल्ट-इन स्पीकरफोन और कैमरा इनहेंसमेंट के साथ आता है। ये ऑटोमैटिकली लाइट करेक्शन के साथ बैकग्राउंट ब्लर करती हैं। ये दुनिया का पहला ऐसा बिजनेस पीसी है जो एक्सप्रेस साइन-इन 2.0 अनेबल है। ये इंटले विजुअल सेंसिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो इसकी स्पीड को फास्ट करती है।
  • लेटीट्यूड 9420 इंटेल 11th जनरेशन कोर vPro प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे इंटेल इवो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए फास्ट कनेक्टिविटी जैसे WiFi 6E या 5G LTE के ऑप्शन भी मिलते हैं।
  • लेटीट्यूड 9520 सबसे छोटा अल्ट्रा-प्रीमियम बिजनेस 15-इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप है। 15-इंच की इनफिनिटी एज स्क्रीन 14-इंच के छोटे लैपटॉप फुटप्रिंट में ज्यादा वर्किंग एरिया देती है। डेल ने अपने ऑप्टिमाइजर सॉफ्टवेयर को आधुनिक बनाने का दावा किया है।