वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:न्यूट्रल वैन्यू पर पहला टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 39 मुकाबले खेले

Game

(www.arya-tv.com) भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह भारत के 89 साल के टेस्ट इतिहास में पहला मौका है जब टीम किसी न्यूट्रल वैन्यू पर मैच खेलेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम अब तक 6 टेस्ट मैच न्यूट्रल वैन्यू पर खेल चुकी है। न्यूट्रल वैन्यू पर मैच का मतलब ऐसे मुकाबले से है जिनमें उस देश की टीम नहीं खेल रही होती है जहां वह मैच होता है।

अब तक 46 टेस्ट मैच हुए न्यूट्रल वैन्यू पर
टेस्ट क्रिकेट में मल्टीनेशनल टूर्नामेंट न के बराबर होते हैं। यानी ऐसे टूर्नामेंट नहीं होते जिसमें एक देश में कई देश की टीमें जाकर खेलें। लिहाजा इस फॉर्मेट में न्यूट्रल वैन्यू पर मैच खेलने की नौबत भी कम आती है। इसलिए अब 1877 से अब तक 144 सालों में खेले गए कुल 2421 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 46 टेस्ट न्यूट्रल वैन्यू पर खेले गए। यानी सिर्फ 1.9% टेस्ट मैच ही ऐसे हुए हैं जिसमें होस्ट कंट्री ने हिस्सा नहीं लिया।

पाकिस्तान ने खेले सबसे ज्यादा 39 मैच
आतंकवाद के कारण देश में असुरक्षित स्थिति के कारण पाकिस्तान की टीम को कई बार UAE को अपना बेस बनाना पड़ा है। यानी उसने अपने कई होम मैच UAE में खेले। कुछ होम मैच इंग्लैंड में भी खेले। इस कारण न्यूट्रल वैन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम पर ही है। न्यूट्रल वैन्यू पर खेले गए 46 में 39 टेस्ट (करीब 85%) ऐसे रहे हैं जिसमें एक टीम पाकिस्तान की रही है।

1912 में न्यूट्रल वैन्यू पर खेला गया पहला टेस्ट
न्यूट्रल वैन्यू पर पहला टेस्ट मैच 109 साल पहले मई 1912 में इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। यह मैच एक त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा था, जिसकी एक अन्य टीम इंग्लैंड की थी। उस साल भारी बारिश के कारण यह टूर्नामेंट फ्लॉप रहा और आगे फिर त्रिकोणीय टेस्ट सीरीज का आयोजन नहीं हुआ।

1999 में भारत को मिल सकता था मौका
भारत को न्यूट्रल वैन्यू पर टेस्ट खेलने का मौका 1999 में मिल सकता था। तब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की भागीदारी वाली एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ढाका में खेला गया था। लेकिन, भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला गया। इसमें पाकिस्तान ने आसान जीत के साथ पहली बार एशियन टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।