(www.arya-tv.com)लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग शुरू हो गई है। लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (संविदा) ने इसको लेकर महाप्रबंधक मानक संसाधन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा है। प्रदेश में 2019 के लिए 1400 और 2010 के लिए 2700 पदों पर भर्ती होनी थी। इसके लिए 21 जनवरी और 14 फरवरी 2021 को कराई गई थी।
कोरोना संक्रमण के दौरान कई पद खाली हुए
लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पांडेय ने बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान पदों के खाली होने से परेशानी हुई है। अभी थर्ड फेज के आने की बात भी हो रही है। उस दौरान भी टेक्नीशियन का काम बढ़ेगा। ऐसे में उन पदों को जल्द भरने की जरूरत है। इससे बेरोजगार लोगों को काम भी मिलेगा। बताया कि यह पद जितनी जल्दी भरे जाएंगे कोरोना से चल रही लड़ाई को उतनी तेजी से लड़ा जा सकता है। कहा कि इसको लेकर पहले भी मांग की गई थी। पदों की कमी के कारण मौजूदा समय में काम करने वाले लोगों पर वर्क प्रेशर ज्यादा रहता है। इसकी वजह से कई बार कर्मचारी मानसिक तनाव में भी रहते है। उसके अलावा बीमार भी पड़ जाते है।