LDA का बड़ा फैसला:शहर में कई जगह बनेंगे अंत्येष्टि स्थल, विद्युत शवदाह मशीनें भी लगेंगी

Environment Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) ने शहर के कई इलाकों में अंत्येष्टि स्थल बनाने का फैसला लिया है। इन अंत्येष्टि स्थलों पर विद्युत शवदाह मशीनें भी लगेंगी। LDA के सभी अधिशासी अभियंता को इसके लिए भूमि का चयन करके तत्काल सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इन शवदाह केंद्रों पर पेयजल, बैठने का स्थान व शेड आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने जिम्मेदारी विभाग को सौंपी गई है। यह सभी निर्णय लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और डीएम अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई।

अपार्टमेंट को इको फ्रेंडली बनाया जाएगा
गुरुवार को आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में बहुमंजिला भवनों को फाइनल टच देकर उनके कब्जे की कार्यवाही किये जाने के आदेश भी दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान प्राधिकरण द्वारा निर्मित सभी अपार्टमेंट जहां पर 40 से 50 प्रतिशत की बसावट हो चुकी है, उन सभी मे एक इको फ्रेंडली पार्क का निर्माण भी सुनिश्चित करने की बात कही।

नजूल भूमि पर रैन बसेरा व कैटिल कालोनी के निर्माण पर जोर
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्रस्तावित रैन बसेरों का निर्माण नियमानुसार नुजूल भूमि पर किए जाने के साथ कैटिल कालोनी का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन भवनों के निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करते हुए हर वर्ग के लिए आवासीय योजनाओं को लाने पर जोर दिया।बैठक में पौधारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 25 हजार पौधे छोटे पार्को में व 25 हजार पौधे बड़े पार्को में रोपित करने के अलावा 50 हजार पौधे बसंतकुंज योजना के प्रस्तावित सिटी फारेस्ट जोन में रोपित किये जाने के निर्देश दिए।