कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है। निर्दलीय विधायक ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इसके बाद बीजेपी एक्टिव हो गई है। इस्तीफा देने वाले विधायक अभी मुंबई में हैं।
I, on behalf of @INCIndia party, request all those who have resigned to reconsider their decision & strengthen our government.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) July 8, 2019
इस पूरे घटनाक्रम पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सभी विधायकों को इस्तीफा वापस लेने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस कभी भी संविधान का सम्मान नहीं करते हैं। बीजेपी लगातार हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है।
वहीं कर्नाटक के बागी विधायक आनंद का कहना है कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने उनसे बात की है। हालांकि उन्होंने 2 मांगे रखी हैं जब तक वो पूरी नहीं होती तब तक वह इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।
कर्नाटक सरकार में मंत्री ज़मीर अहमद खान का कहना है कि जिन 10 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उसमें से 6-7 विधायक शाम तक वापस आ जाएंगे।