(www.arya-tv.com)एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के फैमिली और स्टाफ मेंबर्स सभी कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। अपने पूरे परिवार के रिकवर होने के बाद शिल्पा ने अब हाल ही में अपने पूरे घर का सैनिटाइजेशन करवाया है। इस बात की जानकारी शिल्पा ने खुद सोशल मीडिया स्टोरी पर घर का सैनिटाइजेशन वीडियो शेयर कर दी है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सैनिटाइजेशन पोस्ट कोविड रिकवरी। शुक्रिया ‘रिलाएबल शील्ड’ इस बेहतरीन सर्विस के लिए।” बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शिल्पा को छोड़कर उनके सभी फैमिली मेंबर्स और घर के स्टाफ के कुछ सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए थे। तब शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनके पति राज कुंद्रा, बेटा वियान, बेटी समिशा, उनकी मां कोरोना की चपेट में आ गए थे। कोविड पॉजिटिव होने के बाद सभी लोग होम आइसोलेशन में थे। शिल्पा ने भी अपने कोरोना टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
