सरकारी चिकित्सालय एवं प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई का विशेष अभियान:नगर आयुक्त

Lucknow

(www.arya-tv.com)कोरोना को देख​ते ​हुए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा प्रतिदिन स्वयं निकल कर शहर की सफाई, सैनिटाइजेशन व्यवस्था को सही ढंग से कराया जा रहा है। इसी क्रम में विशेष अभियान के तहत सरकारी चिकित्सालयों में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया गया। जिसमें नगर निगम के 8 जोनों में स्थित 64 विभिन्न सरकारी चिकित्सालय/ मेडिकल कॉलेज/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों को सैनिटाइज किए जाने का कार्य प्रमुखता से किया गया।

इनमें जोन 01 के अंतर्गत सिविल अस्पताल, झलकारी बाई अस्पताल, बलरामपुर चिकित्सालय, अवंतीबाई चिकित्सालय, जोन 2 के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय राजाजीपुरम, टुड़ियांगंज आयुर्वेदिक चिकित्सालय, टीबी हॉस्पिटल राजेंद्र नगर, बीमा अस्पताल हरदीनराय, जोन 3 के अंतर्गत भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल, जोन 4 अंतर्गत राम मनोहर लोहिया अस्पताल एवं अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सालय, जोन 8 के अंतर्गत लोकबंधु अस्पताल, पीजीआई एवं नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सालय को सैनिटाइज किए जाने के साथ ही नगरीय स्वास्थ्य केंद्र रेडक्रॉस, चौपड़ नवल किशोर रोड, ऐशबाग, टुड़ियांगंज, सिल्वर जुबली, अलीगंज, चंद्र नगर आलमबाग, सरोजिनी नगर, इंदिरा नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जियामऊ, बालू अड्डा, राजेन्द्र नगर, उजरियाव, बुद्धेश्वर चौराहा, सहादत गंज, दौलतगंज, खुर्रम नगर, तेलीबाग, उतरेठिया एवं औरंगाबाद जागीर प्रमुख है।
इस अभियान में लगभग 504 श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग करते हुए 51 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया गया, अभियान में 90 हैंडहेल्ड मशीनों एवं टैंकरों का उपयोग करने के साथ ही लगभग 1000 किलोग्राम केमिकल का इस्तेमाल भी किया गया।