29 मई को आएगी IPL से जुड़ी बड़ी जानकारी:BCCI लीग के बाकी मैचों को लेकर अपनी तैयारी का खुलासा करेगा

Game

(www.arya-tv.com) IPL-2021 के बाकी 31 मैच कब और कहां हो सकते हैं इसको लेकर बड़ी जानकारी 29 मई को सामने आ सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस दिन अपने सभी सदस्यों को बताएगा कि लीग को पूरा कराने के लिए उसकी तैयारियां क्या हैं। साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी बोर्ड अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दे सकता है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में प्रस्तावित है, लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के कारण इस पर ग्रहण लगता दिख रहा है।

SBCCI को जल्द लेना है फैसला
IPL के बाकी मैच कराने के लिए बोर्ड के अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए कई देशों के बोर्ड से बात भी की गई है। एक-दो दिन में शीर्ष अधिकारी यह तय कर लेंगे कि आगे क्या करना है। इसके बाद 29 मई को बोर्ड के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। साथ ही भारत में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर 1 जून को ICC की बैठक भी होनी है। भारतीय बोर्ड 29 मई को सदस्यों के साथ बात कर यह तय करना चाहता है कि इस मामले में कैसे आगे बढ़ा जाए। बोर्ड के अधिकारी इस मामले को लेकर सरकार के भी संपर्क में बताए जा रहे हैं।

ICC की बैठक में प्लान B पर होगी चर्चा
टी-20 वर्ल्ड कप भारत में कराए जाएं या भारत से बाहर शिफ्ट किए जाएं इसको लेकर 1 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक होनी है। इस बात की उम्मीद तो कम है कि इसी दिन यह फैसला हो जाए कि भारत में वर्ल्ड कप होगा या नहीं। लेकिन, अगर भारत में टूर्नामेंट का आयोजन मुश्किल हुआ तो प्लान B कब से अमल में लाया जाए इस पर बात बन सकती है। यानी मुमकिन है कि ICC के सदस्य BCCI के लिए डेडलाइन तय कर सकते हैं। उस तारीख तक भारतीय बोर्ड को बताना पड़ सकता है कि वह मेजबानी भारत में करा पाएगा या नहीं।

क्या बनी रहेगी भारत की मेजबानी
ICC की बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा होगी कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत से बाहर जाता है तो क्या उस स्थिति में भी BCCI का मेजबान का दर्जा बरकरार रहेगा। BCCI अधिकारियों ने पहले भी कहा है कि अगर वर्ल्ड कप भारत से बाहर भी जाता है तो भी मेजबान भारतीय बोर्ड ही रहेगा। पाकिस्तान ऐसा पहले कर चुका है। 2011 में पाकिस्तान से मेजबानी छिन गई थी, लेकिन पाकिस्तानी बोर्ड ने अपनी मेजबानी कायम रखने के लिए ICC में चुनौती पेश की और उसे मेजबान का दर्जा कायम रखने में सफलता भी मिली।

1.82 से 2.18 करोड़ रुपए प्रति मैच मिलते हैं
ICC इवेंट की मेजबानी करने वाले देश को हर मैच के लिए रेवेन्यू शेयरिंग के तह 2.5 लाख डॉलर (1.82 करोड़ रुपए) से लेकर 3 लाख डॉलर (करीब 2.18 करोड़ रुपए) मिलते हैं। भारतीय बोर्ड इसलिए भी मेजबान का दर्जा नहीं गंवाना चाहेगा। इसके अलावा ICC टैक्स छूट को लेकर भी BCCI से अपडेट की उम्मीद कर रहा है।