बर्मिंघम। हिट मैन रोहित शर्मा की शतकीय पारी से एक बार फिर भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। इस दौरान रोहित ने 92 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए।
मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में हुआ यह मैच बेहद रोमांचक था। बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने सिक्सर जड़ा तो बॉल स्टेडियम में मौजूद मीना नाम की भारतीय फैन को लग गई। स्टेडियम की स्क्रीन पर बार बार इसका लाइव वीडियो दिखाया गया।
मैच खत्म होने के बाद भारतीय बल्लेबाद रोहित शर्मा मीना से मिले और उसे ऑटोग्राफ वाली पीले रंग की हैट गिफ्ट की। इस दौरान उन्होंने मीना से हंसी मजाक भी किया। हैट मिलने के बाद मीना बेहद खुश थीं।
आपको बता दें कि मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रन से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरे नंबर पर सेमीफाइनल में पहुंचा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश 48 ओवर में सिर्फ 286 रन बना पाई। बुधवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच है।