बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के होटल में धमाका, 5 लोगों की मौत; सेना भेजने की तैयारी

International
(www.arya-tv.com)पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बुधवार रात करीब 11 बजे एक बड़ा धमाका हुआ। यह ब्लास्ट क्वेटा के सबसे बड़े होटल सेरेना की पार्किंग में हुआ। अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। जिस होटल में ब्लास्ट हुआ, यहां चीन के अधिकारी रुके थे। शहर के सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर के मुताबिक, मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शहर के बड़े हिस्से को सेना के हवाले करने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि यहां बीते कई दिनों से हिंसा हो रही है।

33 लोग घायल
पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, घटना के वक्त पार्किंग में कई लोग मौजूद थे। ये लोग यहां एक फंक्शन में शामिल होने आए थे। इनमें से कुछ विदेशी नागरिक भी थे। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि करीब 33 लोग घायल हैं और इनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर है। इसकी वजह ये है कि ज्यादातर लोग एक साथ झुंड बनाकर बातचीत कर रहे थे।

बम धमाका या कुछ और
बलूचिस्तान में लंबे वक्त से आजादी की मांग उठ रही है। यहां विद्रोही गुट आए दिन पाकिस्तानी फौज की चौकियों पर हमले करते हैं और इनमें कई सैनिक मारे जा चुके हैं। हाल के दिनों में यहां रेंजर्स और स्पेशल बटालियन की तैनाती भी की गई है। इसके बावजूद हिंसा कम नहीं हुई।

धमाके में सात कारें पूरी तरह तबाह हो गईं। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह बम धमाका था या कुछ और। बलूचिस्तान सरकार ने ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए मरने वालों का आंकड़ा 4 बताया। सरकार के बयान में कहा गया- यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आतंकी हमला है या कुछ और। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने भी घटना की पुष्टि की। कहा- हम मामले की तह तक जाने की कोशिश करेंगे। आतंकवाद से निपटने के लिए पूरा मुल्क एकजुट है।