(www.arya-tv.com) दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन दिनों बाबिल अपनी डेब्यू फिल्म ‘काला’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्टिंग के अलावा बाबिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन अपने पिता से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं। अब हाल ही में एक बार फिर बाबिल ने पिता इरफान की एक खास अनदेखी फोटो शेयर की है। इस फोटो में इरफान को अमिताभ बच्चन को गले लगाए हुए देखा जा सकता है। फोटो के साथ बाबिल ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “मैं बहुत जल्दी परेशान हो जाता हूं और खुद को बहुत आसानी से चोट पहुंचाता हूं, उसके बाद मुझे गुस्सा आता है। इन सबके बाद मुझे इस बात का अहसास होता है कि बाबा के फैंस दया और गर्मजोशी से भरे हुए हैं। इसलिए नफरत को नजरअंदाज करें। एक दिन जब मैं अपनी कड़ी मेहनत के माध्यम से सक्षम बन जाऊंगा, तो मैं बाबा के प्रशंसकों को गर्व महसूस कराऊंगा, आई लव यू। और एक दिन में जरूर आपके साथ काम करूंगा अमिताभ बच्चन सर।”
