(www.arya-tv.com)नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोरोना के कारण बने हालातों को देखते हुए यूजीसी नेट 2021 की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ‘कोरोना के बीच कैंडिडेट्स और परीक्षा आयोजन में जुटे स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने एनटीए को यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षा स्थगित करने की सलाह दी थी।”
02 मई से होनी थी परीक्षा
NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि दिसंबर 2020 साइकल के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा 02 मई से 17 मई 2021 तक कंप्यूटर मोड पर होनी थी। लेकिन मौजूदा हालात और कैंडिडेट्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे एक बार फिर स्थगित किया जा रहा है।
परीक्षा से 15 दिन पहले दी जाएगी जानकारी
फिलहाल परीक्षा की नई तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहींं दी गई है। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले कैंडिडेट्स को नए एग्जाम शेड्यूल की जानकारी दे दी जाएगी। एजेंसी ने कैंडिडेट्इस को ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की भी सलाह दी है।