(www.arya-tv.com) जब भी कोई इवेंट आता है तो फेसबुक उसे देखते हुए नए फीचर्स लॉन्च करता है। ऐसे में होली के मौके पर कंपनी ने नई अवतार (Avatar) एनिमेटेड स्टीकर्स थीम लॉन्च की हैं। इन स्टीकर्स की मदद से होली के त्योहार को यादगार बनाया जा सकता है। कंपनी ने इन्हें ऐप और मैंसेजर पर लाइव कर दिया है।
40 लाख यूजर्स ने होल के पोस्ट और कमेंट किए
फेसबुक के मुताबकि, पिछले दो सप्ताह में भारत में 40 लाख से ज्यादा यूजर्स ने होली से संबंधित करीब 6.6 मिलियन (66 लाख) पोस्ट और कमेंट किए हैं। इन दिनों ज्यादा से ज्यादा इंटरेक्शन ऑनलाइन हो रहे हैं, जिसकी वजह से कंपनी ने इस एनिमेटेड स्टीकर को लॉन्च किया है। फेसबुक की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर भी होली वाले स्टीकर मिलेंगे। इसके लिए यूजर को गूगल प्ले स्टोर से स्टीकर पैक डाउनलोड करना होगा।
ऐसे बनाएं होली के एनिमेटेड स्टीकर्स
- होली जैसा अवतार बनाने के लिए यूजर को फेसबुक या मैसेंजर के कमेंट कम्पोजर में जाना होगा।
- अब यूजर स्माइली बटन पर क्लिक करके स्टीकर टैब में अपना अवतार बना सकता है।
- अवतार बनाने के लिए ऐप के बुकमार्क सेक्शन में भी जा सकते हैं।
- अवतार बनने के बाद यूजर किसी भी पोस्ट पर कमेंट करने या फिर मैसेज भेजते समय स्माइली बटन पर टैप करके इसे भेज सकेंगे।
- होली वाले स्टीकर यूजर्स के फेसबुक ऐप के स्टीकर लाइब्रेरी सेक्शन में दिखेंगे।