(www.arya-tv.com)बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा से ही त्यौहारों को बेहतरीन ढंग से दिखाती आई है। फिल्में में दिखाए गए होली के ब्लॉकबस्टर हिट गानें भी आम जनता की सेलिब्रेशन में हमेशा से ही अहम रहे हैं। होली के हिट गानों में थिरकते हुए लोगों का मनोरंजन दोगुना हो जाता है। त्यौहार के इस खास मौके पर आइए जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों के वो गानें कौन से हैं जिनके बिना होली अधूरी लगती है।
रंग बरसे भीगे
फिल्म- सिलसिला
होली के दिन दिल मिल जाते हैं
आज ना छोड़ेंगे
फिल्म- कटी पतंग
बलम पिचकारी
फिल्म- ये जवानी है दीवानी
फिल्म- शोले
होली खेले रघुवीरा
फिल्म- बागबान
सोनी-सोनी अखियों वाली
फिल्म- मोहब्बतें