(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तीन साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। एक्टर आखिरी बार साल 2018 की फिल्म जीरो में नजर आए थे जिसके बाद अब जाकर शाहरुख पठान से कमबैक करेंगे। इस फिल्म के लिए यशराज प्रोडक्शन ने शाहरुख खान को 100 करोड़ रुपए दिए हैं जिसके बाद अब शाहरुख बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर बन चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं शाहरुख समेत बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर-
अक्षय कुमार
शाहरुख खान से पहले अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। अक्षय कुमार हर फिल्म के 80-85 करोड़ रुपए लेते हैं। हाल ही में अक्षय ने अपनी फीस और बढ़ा ली है जिसके बाद एक्टर की फीस 100 करोड़ के आस-पास पहुंच चुकी है। ज्यादा फीस लेने के साथ ही अक्की एक साल में कई फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने आते हैं। अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स में 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के 100 सेलेब्स की लिस्ट में अक्षय कुमार इस 52वें पायदान पर हैं। अक्षय इकलौते भारतीय सेलेब्स हैं जो इस लिस्ट में हैं। जल्द ही एक्टर बैल बॉटम, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सलमान साल 2020 तक सलमान खान हर फिल्म के 60-65 करोड़ रुपए लेते थे लेकिन ये फीस अब बढ़कर 100 करोड़ के लगभग हो चुकी है। इसके साथ ही सलमान फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सेदार रहते हैं। जल्द ही एक्टर राधे में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी जो अब इस साल ईद पर रिलीज होगी।
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 2020 तक हर फिल्म के 50 करोड़ रुपए लेते थे लेकिन दंगल की बेहतरीन कामयाबी के बाद आमिर की फीस 75 हजार रुपए हो चुकी है। जल्द ही आमिर लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी जिसे कोरोना के चलते इस साल रिलीज किया जाएगा।
ऋतिक रोशन
वॉर और सुपर 30 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर ऋतिक हर फिल्म के लिए 67 करोड़ रुपए फीस वसूलते हैं। ऋतिक जल्द ही कृश 4 में नजर आने वाले हैं।