(www.arya-tv.com)ऋषि कपूर की मौत को 11 महीने हो चुके हैं। दो साल कैंसर से जूझने के बाद ऋषि ने 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली थी। गुरुवार को उनकी बेटी रिद्धिमा ने एक फोटो शेयर की। जिसमें वे और रणबीर कपूर एक पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। रिद्धिमा ने फोटो शेयर कर लिखा- आपकी नजर हमेशा पर हम पर हैं। हम आपको बहुत याद करते हैं। गौरतलब है रणबीर कपूर कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे। लेकिन इस पूजा के दौरान वे बिना मास्क लगाए नजर आए।
रणबीर हुए कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त
पूजा करते हुए रणबीर को देखकर यह कहा जा सकता है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। करीबन 16 दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर उनकी मां नीतू कपूर ने शेयर की थी। हालांकि इसके पहले खुद नीतू कपूर भी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गई थीं।
रणबीर ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘एनिमल’ में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वे आलिया भट्ट के साथ डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं। रणबीर डायरेक्टर लव रंजन की एक अनटाइटल्ड फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वे संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं।