(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के थाना बानपुर अन्तर्गत ग्राम वीर में देर रात्रि आधा दर्जन बदमाशों ने एक किसान के हाथ पैर बांधकर गेहूं से भरी पड़ी ट्रैक्टर ट्राली लूटकर ले गये। किसी प्रकार किसान दो घंटे वहां पर पड़ा रहा। हाथ-पैर की रस्सी छुड़ाकर थाने पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार, थाना बानपुर के ग्राम वीर निवासी किसान सुक्कन पुत्र रमला रजक गांव से बाहर स्थित अपने खेत की मंगलवार की रात्रि में गेहूं की फसल की थे्रसिंग करायी, जिसमें लगभग 30 क्विंटल गेहूं निकालकर ट्राली में रखकर महिन्द्रा ट्रैक्टर ट्राली में लगाकर रात में लगभग 1 बजे वहीं पर सो गया। रात लगभग 1 बजे 6 से अधिक बदमाश आये और उसके हाथ पैर बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर उक्त लोग गेहूं से भरी ट्राली ले गये।
थाने पहुंचकर दी घटना की सूचना
किसी प्रकार किसान ने अपने हाथ पैर खोले और वह सुबह थाना बानपुर पहुंचा और घटना की सूचना दी, जिसके बाद तत्काल थानाध्यक्ष बानपुर राजकुमार यादव बदमाशों की तलाश में जुट गये हैं। किसान के हाथ पैर बांधकर गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली लूटकर ले जाने वाली घटना से हड़कम्प मचा हुआ है। इधर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि आधा दर्जन अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर लिया गया है व उनक तलाश के लिए एसओजी थाना बानपुर सहित पुलिस की टीमें लगायी गयी हैं।