सत्रहवीं लोकसभा में शपथ ले रहे थे ओवैसी, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा सदन

National

नई दिल्ली। सत्रहवीं लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दूसरे दिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद से सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने शपथ ली। इस दौरान संसद में जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे गूंजने लगे। इस दौरान ओवैसी ने अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाया और कहा कि मुझे देखकर इन्हें राम की याद आती है, लेकिन काश इन्हें बच्चों की मौत की भी याद आ जाती।

गौरतलब है कि सोमवार को सत्र का पहला दिन था। पहले दिन कुल 313 सांसदों ने शपथ ली। दूसरे दिन बाकी बचे सांसदों ने शपथ ली। सदन का पहला दिन ही विवादों से घिरा रहा। भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा की शपथ और सांसदों का भारत माता की जय का नारा लगाना शामिल रहा। पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी से सांसद भगवंत मान ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। वहीं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने संस्कृत में शपथ ली तो केरल से कांग्रेस सांसद के सुरेश ने हिंदी में शपथ लेकर सबको चौंका दिया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली।

पहले दिन शपथ लेने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी जैसे दिग्गज शामिल रहे।