हैंडपंप से आ रहे दूषित पानी पीने से आठ लोग हुए बीमार 

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गांव में इंडिया मारका हैंडपंप से आ रहे दूषित पानी की वजह से करीब आठ लोग डायरिया के शिकार हो गए। सभी का उपचार अस्पताल में कराया गया। मामला अभोली ब्लॉक के गंगारामपुर गांव का है।

गंगा रामपुर गांव में लगे हैंडपंप के पास जल निकासी की सुविधा नहीं है। जिस कारण हैंडपंप का निकला पानी दूषित होकर फिर से रिसकर हैंडपंप के अंदर आ जाता है। जिसके सेवन से सोमवार को मुकुंदा(45), शैलेंद्र(32), केशव(27), अशोक(38), आंचल(12), विमला देवी(45), श्यामधर(47), सुमन(23), अरुण(22) डायरिया के शिकार हो गए हैंl इनका उपचार कराया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में पानी की तरह पैसा बहाया गया, लेकिन हैंडपंप से जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई। इस कारण नल का निकला हुआ गंदा पानी आसपास इकट्ठा हो जाता है। जिससे हैंडपंप के नीचे का जलस्तर दूषित हो गया है। उसे जल्दी ही सही कराने की लोगों ने मांग की है।

त्रिलोकीनाथ बिंद जिला सचिव कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से अगर गांव की छोटी-छोटी समस्याओं पर अगर ध्यान दिया गया होता तो ऐसी बड़ी समस्या उत्पन्न नहीं होती। ग्रामीण अरुण कुमार का कहना है कि इस समय लोग इतने भयभीत हो गए हैं कि अब बाहर से पानी खरीद कर पीने को विवश हो रहे हैं। घरों में एक तरफ दाल रोटी और जीविका चलाने के लिए परेशान हैं।