ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप:दिव्यांश और इलावेनिल ने भारत को चौथा गोल्ड दिलाया

Game

(www.arya-tv.com)दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के चौथे दिन भारत ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दिव्यांश सिंह और इलावेनिल वलारिवान की जोड़ी ने फाइनल में हंगरी की टीम को 16-10 से हराया। यह दिव्यांश का इस टूर्नामेंट में दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 10मी एयर राइफल मेन्स इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था।

वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत के अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देशवाल की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने तुर्की को 17-13 से हराया। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 11 मेडल जीते हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल टॉप पर है।

”खोया हुआ आत्मविश्वास वापस मिल चुका है”
दिव्यांश सिंह ने कहा कि मैं मिक्सड इवेंट को काफी इंजॉय करता हूं। इसमें मानसिक दबाव कम होता है। अगर आपका एक खराब शॉट भी चला जाता है, तो संभालने के लिए आपके पास पार्टनर होता है। जबकि इंडिविजुअल में ऐसा नहीं है। मैंने जब इस वर्ल्डकप में शुरुआत की था, तो नर्वस था। अब फिर से मुझ में आत्मविश्वास आया है।

इलावेनिल ने जीत के बाद कहा कि मुझे इस मेडल की काफी जरूरत थी। मैंने मेडल जीतने को अपना टारगेट बनाया था और उसी प्रकार तैयारी भी की। मैंने अब इस टारगेट को हासिल कर लिया है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा।

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के तीसरे दिन भारत ने यह मेडल जीते –

  • 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स टीम ने गोल्ड जीता। टीम में सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और शाहजार रिज्वी शामिल थे।
  • 10 मीटर एयर पिस्टल वुमन्स टीम ने गोल्ड जीता। टीम में यशस्विनी देसवाल, मनु भाकर और श्रीनिवेथा परमानंथ शामिल थे।
  • 10 मीटर एयर राइफल मेन्स टीम ने सिल्वर जीता। टीम में एश्वर्य प्रताप सिंह, दीपक कुमार और पंकज कुमार शामिल थे।
  • गनीमत शेख ने स्कीट वुमन्स सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला शूटर हैं।

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के दूसरे दिन भारत ने यह मेडल जीते –

  • 10 मीटर एयर पिस्टल में यशस्विनी देसवाल ने मनु भाकर को हराकर भारत के लिए पहला गोल्ड जीता था। मनु को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
  • 18 साल के दिव्यांश सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल मेन्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
  • 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स में सौरव चौधरी ने सिल्वर मेडल और अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।