एक एपिसोड शूट करने के लिए 70 हजार रुपए फीस लेती हैं रुपाली गांगुली

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)टेलीविजन शो अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट में पहने नंबर पर बना हुआ है। लगातार दर्शकों को इंप्रेस कर रहे शो में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं जिन्होंने 7 सालों बाद टीवी पर दोबारा कमबैक किया है। कमबैक के साथ ही रुपाली ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। एक्ट्रेस हर एक एपिसोड की शूटिंग के लिए 70 हजार रुपए फीस लेती हैं और महीने में 25 दिन काम करती हैं। इस हिसाब से एक्ट्रेस हर महीने प्रोड्यूसर्स से 17 लाख 50 हजार रुपए फीस लेती हैं। रुपाली के अलावा आइए जानते हैं कौन हैं टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली बहू-

हिना खान

फीस- 1.5 से 2.5 लाख प्रति एपिसोड

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान फिलहाल टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे कामयाब एक्ट्रेस हैं। हिना ने रियलिटी शो बिग बॉस 11 में दूसरा स्थान हासिल किया था जिसके बाद से ही एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं। लंबे ब्रेक के बाद हिना ने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में कमोलिका का नेगेटिव रोल निभाया था जिसके लिए उन्हें 1.5 से 2.5 लाख रुपए फीस मिली थी। बाद में अपनी फिल्मी करियर के लिए एक्ट्रेस ने शो से ब्रेक ले लिया था। आखिरी बार हिना नागिन 4 में नजर आई हैं।

साक्षी तंवर

फीस- 1.5 से 2.5 लाख

कहानी घर घर की शो से बेहतरीन पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली साक्षी तंवर अब बॉलीवुड का भी जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। कहानी घर-घर की के अलावा एक्ट्रेस का शो बड़े अच्छे लगते हैं भी हिट शो रहा जिसके बाद एक्ट्रेस आमिर खान की फिल्म दंगल में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस होने के साथ साक्षी कोड रेड, क्राइम पेट्रोल और त्योहारों की थाली जैसे शोज की प्रेजेंटर भी रह चुकी हैं।

जेनिफर विंगेट

फीस- 1 से 1.5 लाख रुपए प्रति एपिसोड

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जैनिफर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस को बेहद शो से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी जिसके बाद से ही उन्होंने अपनी फीस 80 हजार से 1 लाख रुपए कर ली थी। फीस बढ़ाने के चलते बेहद 2 के प्रोड्यूसर्स और एक्ट्रेस के बीच अनबन थी हालांकि दर्शकों की डिमांड पर फिर जेनिफर शो में वापस आईं। इसके साथ ही उनका शो बेपनाह भी काफी हिट हुआ था। एक्ट्रेस कोड एम से डिजिटल डेब्यू भी कर चुकी हैं।