आर्यकुल ग्रुप ऑफ़  कालेज ने रायबरेली और सीतापुर मेें फार्मा के कोर्स आरम्भ किये

Education

रामायण पाठ के साथ हुआ नये सत्र का आरम्भ

(ARYA PRAVAH)लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कालेज ने लखनऊ के साथ ही रायबरेली और सीतापुर में भी अपनी नयी शाखाओं को आरम्भ किया गया है। जिसमें आगामी सत्र के जुलाई माह फार्मा के विभिन्न कोर्सों के साथ ही एजुकेशन व मैनेजमेंट के कोर्स भी शामिल हैं।

रायबरेली व सीतापुर में रामायण पाठ के साथ ही कल दिनांक 28 मई को भव्य भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आम जनता के साथ ही क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल होगें।

नयी शाखाओं की जानकारी देने हुए कालेज के ग्रुप प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने बताया आज भी हमारे ग्रामीण इलाकों में छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्सों के लिए अपने शहर से दूर आकर पढ़ना पड़ता है जिससे उनको विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बच्चों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए हमारे ग्रुप द्वारा रायबरेली और सीतापुर में फार्मा, एजुकेशन व मैनेजमेंट के कोर्सों को आरम्भ किया गया है।