कल्याण ज्वैलर्स और सूर्योदय बैंक के IPO को नहीं मिला निवेशकों का अच्छा रिस्पांस

Business

(www.arya-tv.com)प्राइमरी मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट के बावजूद कल्याण ज्वैलर्स और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। कल्याण ज्वैलर्स के पब्लिक इश्यू दूसरे दिन 1.2 गुना और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का इश्यू 42% सब्सक्राइब हुए, जबकि स्पेशियल्टी केमिकल बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी ऑर्गैनिक का इश्यू अंतिम दिन करीब 107 गुना भरा।

साल का 14वां IPO पहले दिन 4 गुना सब्सक्राइब
2021 में अब तक 14 IPO लॉन्च हो चुके हैं। इनमें नजारा टेक्नोलॉजीज 14वां है, जिसका इश्यू 17 मार्च से खुला है। पहले दिन यह 4 गुना भरा है। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 17 गुना भरा है। इसी तरह लक्ष्मी ऑर्गैनिक के IPO में रिटेल निवेशकों का हिस्सा 20 गुना भरा, जबकि क्वालिफाइड इंस्टिट्युट बायर्स का 175 गुना और गैर-संस्थाग निवेशकों का हिस्सा 217 गुना सब्सक्राइब हुआ।

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के आईपीओ में रिटेल निवेशका का हिस्सा 3.4 गुना भरा
ऑटो सेगमेंट की कंपनी क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का आईपीओ अंतिम दिन करीब 4 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्शन 3.43 गुना भरा है। क्वालिफाइड बायर्स और गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 5.21 गुना भरा है। कंपनी ने इश्यू के जरिए 823 करोड़ रुपए जुटाए।

सूर्योदय बैंक और कल्याण ज्वैलर्स के इश्यू को झटका
पिछले साल की छमाही से आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसी का नतीजा रहा कि मिसेस बैक्टर्स और MTAR टेक्नोलॉजीज के इश्यू 200 गुना तक भरे। लेकिन सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस और कल्याण ज्वैलर्स को अब तक निराशा मिली है। कल्याण ज्वैलर्स के पब्लिक इश्यू में क्वालिफाइड बायर्स और गैर-संस्थागत निवेशकों ने ज्यादा खरीदी नहीं की। पहले रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.90 गुना तक भरा।

सूर्योदय बैंक के IPO में निवेशकों ने कम रुचि दिखाई
कंपनी की योजना 1,175 करोड़ रुपए जुटाने की है। निवेश के लिए इश्यू में कम से कम 172 शेयरों का एक लॉट लेना होगा। इसके लिए प्रति शेयर 86-87 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी तरह सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का इश्यू में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा पहले दिन केवल 84% भरा। क्वालिफाइड बायर्स ने अभी निवेश नहीं किया। गैर-संस्थागत निवेशकों का भी अच्छा रिस्पांस नही रहा। जबकि गेमिंग कंपनी नजारा टेक के इश्यू को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया।