आईजी के सवालों पर चौकी इंचार्ज के छूटा पसीना, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) रकम की हेराफेरी के आरोप में जांच किए बगैर अकाउंटेंट को जेल भेज देने के मामले में 15 दिन तक टालमटोल के बाद परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज सोमवार को आईजी के सामने पेश तो हो गए लेकिन उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाए। आईजी ने अब एसएसपी को जांच का निर्देश दिया है।

हरियाणा के गुरुग्राम की सनटेक कंपनी में हुमायूं और उनकी पत्नी तैयबा खान के साथ आमिर भी पार्टनर हैं। रूपेंद्र सेन गुप्ता इस कंपनी में अकाउंटेंट थे। कुछ समय पहले आमिर और तैयबा के बीच विवाद होने पर रूपेंद्र ने थाना सीबीगंज में तैयबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी विवेचना चल रही है।

कुछ ही दिनबाद आमिर ने रूपेंद्र सेन गुप्ता के खिलाफ भी थाना सीबीगंज में रकम की हेराफेरी और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसकी विवेचना परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह को दी गई जिन पर बगैर जांच किए ही किसी दबाव में रूपेंद्र को जेल भेज देने का आरोप है।

रूपेंद्र के परिवार वालों की शिकायत पर आईजी राजेश पांडेय ने करीब 15 दिन पहले विवेचक को साक्ष्यों के साथ तलब किया था मगर विवेचक पेश होने के बजाय आईजी को गुमराह करते रहे और फिर छुट्टी लेकर चले गए।

आईजी के सख्ती दिखाने के बाद सोमवार को विवेचक उनके सामने पेश हुए। आईजी के निर्देश पर पेशकार इंस्पेक्टर डीसी शर्मा ने पहले से तैयार किए गए 20 सवाल विवेचक से पूछे तो उन्हें पसीना आ गया। जवाब देने के बजाय लिखित रिपोर्ट भेजने का बहाना बनाकर वह लौट गए।

इसके बाद आईजी ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सोमवार को परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज पेश हुए थे लेकिन अकाउंटेंट की गिरफ्तारी का सटीक कारण नहीं बता सके। एसएसपी को मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। – राजेश पांडेय, आईजी