(www.arya-tv.com) धर्मदाम केरल का एक विधानसभा क्षेत्र है. विधानसभा चुनाव 2016 में यह निर्वाचन क्षेत्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा जीता गया था.
केरल राज्य के कन्नूर जिले के अंतर्गत धर्मदाम निर्वाचन क्षेत्र आता है. 2016 के केरल विधानसभा चुनाव में धर्मदाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं का कुल प्रतिशत 43.06 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
विधानसभा चुनाव 2021 में ये प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया है. इस चुनाव में यहां 6 अप्रैल को वोटिंग होगी.
इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.विधानसभा चुनाव 2016 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पिनारयी विजयन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मम्बरम दिवाकरन को 36905 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
धर्मदाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कन्नूर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के सुधाकरन ने कन्नूर लोकसभा (एमपी) सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पीके सेरेमथी शिक्षक को हराकर 94559 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव के लिए प्रचार का दौर शुरू हो गया है.