(www.arya-tv.com)टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच आगे निकलने की होड़ लगी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टी-20 में रोहित को आराम दिया गया। इसी बीच कोहली ने टी-20 में अपने 3 हजार रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए हैं। रोहित अभी 2773 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
हालांकि, रोहित 100+ टी-20 खेलने वाले अकेले भारतीय हैं। उन्होंने अब तक 108 मैच खेले हैं, जबकि कोहली 87 टी-20 के साथ बहुत पीछे हैं। रोहित के बाद महेंद्र सिंह धोनी 98 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं। कोहली का नंबर तीसरा है।
5 टी-20 की सीरीज 1-1 की बराबरी पर
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। तीसरा मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था।
कोहली शतक नहीं लगा सके, रोहित का बेस्ट स्कोर 118 रन
20-20 ओवर के मैच में शतक लगाना बड़ी बात होती है। इस मामले में रोहित वर्ल्ड में टॉप पर हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 4 शतक जड़े हैं। कोहली अब तक सेंचुरी का स्वाद नहीं चख सके। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है, जो उन्होंने 6 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में बनाया था। रोहित का बेस्ट स्कोर 118 रन है। यह उन्होंने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया था।
फिफ्टी के मामले में कोहली और रोहित आगे-पीछे
सबसे ज्यादा फिफ्टी की बात करें तो कोहली और रोहित आगे-पीछे चलते रहते हैं। फिलहाल विराट के नाम सबसे ज्यादा 26 अर्धशतक हैं, जबकि रोहित ने 25 फिफ्टी लगाई हैं। इनके अलावा वर्ल्ड में कोई भी बैट्समैन अब तक फिफ्टी में 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। दोनों के बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 19-19 फिफ्टी लगाई हैं।
कोहली टी-20 में 3 हजार का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 49 बॉल पर 73 रन की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अब तक 87 टी-20 में 50.86 की औसत से 3001 रन पूरे कर लिए। कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 99 मैच में 2839 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।