चौथे लखनऊ सिटी हाफ मैराथन में आर्यकुल की रही सबसे अधिक भागीदारी

Health /Sanitation Uncategorized

(Arya News Lucknow)

गुलाबी ठंड के साथ रविवार की सुहानी सुबह बेहद खास थी। बच्चे हो या फिर बूढ़े सभी का रेला 1090
चौराहा की  ओर बढ़ता चला जा रहा था। इस भीड़ को देखकर साफ़ लग रहा था कि उनमें दौड़ लगाने
के प्रति कितना  उतावलापन है। इंतजार की घड़ियां खत्म होते ही हर कोई दौड़ पड़ा। मौका चौथे लखनऊ सिटी
हाफ मैराथन का।

चौथे लखनऊ सिटी हाफ मैराथन में बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के लोगों ने मैराथन में
अपनी भागीदारी दर्ज करवाई । ऐसा पहली बार नहीं हुआ है  जब अर्याकुल लखनऊ सिटी हाफ मैराथन का
हिस्सा बना हो इससे पहले तीन बार अर्याकुल इसमें भाग ले चूका है।

चौथे लखनऊ सिटी हाफ मैराथन में भाग लेने के लिए आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ कॉलेज के डायरेक्टर
सशक्त सिंह,  रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, डीन राजीव जोहरीए संग सभी टीचर्स व छात्र व छात्राए इस
मैराथन का हिस्सा बनें ।

डाबर एचसीएल और पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस मैराथन का आयोजन किया गया था । यह
मैराथन डीएम कौशलराज शर्मा इंडियन आयल के एक्जूक्यूटिव डायरेक्टर अविनाश वर्माए, एचसीएल
के एक्जीक्यूटिव संजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की । इसकी अगुवाई प्रथम अल्ट्रामैन
और आयरनमैन अभिषेक मिश्रा ने किया।

तीन वर्गों में इस मैराथन को बाटा गया 21 किमीए 10 किमी और 5 किमी रेस में 5 हजार से अधिक
लोगों ने इसमें भाग लिया। इन धावकों की ओर से राजधानीवासियों को रन फार हेल्दी यू का संदेश दिया
गया। तीन वर्गों के प्रथमए द्वितीय व तीसरे नंबर के सफल प्रतिभागियों को मेडलए प्रशस्ति पत्र देकर
सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को मेडल दिए गए।

इस मैराथन में जुटे युवाओं को भी प्रेरित किया गया कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए एक साथ आना
और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है ।

हाफ मैराथन की दौड़ 1090 चौराहे से शुरू होकर समतामूलक चौराहाए मरीन ड्राइव दयाल पैराडाइज
जनेश्वर मिश्र पार्कए लोहिया चौराहाए फन रिपब्लिक माल से होती हुए पुनरू 1090 चौराहे पर समाप्त
हुई। प्रत्येक वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी अधिकतम भागीदारी का अवार्ड आर्यकुल ग्रुप आफ कालेजेज को
मिला। इस वर्ष लखनऊ सिटी हॉफ मैराथन में विद्यालय के करीब 500 विद्यार्थिर्यों ने भाग लिया। इस स्वास्थ्य की          नेक पहल के लिए सभी अर्याकुल के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।