जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर के 44 पदों पर भर्ती निकाली

Education

(www.arya-tv.com)जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) ने असिस्टेंट मैनेजर के 44 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां केवल मुंबई के लिए हैं। 44 में से 18 पद सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए हैं। अन्य पद आरक्षित हैं।

योग्यता
उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में 55 फीसदी अंक होना जरूरी है।

उम्र और आवेदन शुल्क
उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

जरूरी तारीखें

आवेदन की शुरुआत 11 मार्च, 2021
आवेदन की अंतिम तारीख 29 मार्च, 2021
लिखित परीक्षा 09 मई, 2021