सजेती दुष्कर्म कांड में पीड़िता के पिता को मौत के घाट उतारने वाले का हुआ खुलासा, पुलिस ने बताया ये राज

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) जिस ट्रक से सजेती की दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत हुई, उस ट्रक की बरामदगी में घटनास्थल के पास मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे की भूमिका अहम रही। इसके फुटेज से घटना का समय स्पष्ट हुआ। 12 चक्के वाला ट्रक, साइड में लगे सफेद व हरे रंग के डिजाइनर गार्ड और ऊपर तिरपाल कैमरे में कैद हुआ। इसी आधार पर औरैया टोल प्लाजा के फुटेज से ट्रक का नंबर मिल गया और घटना का राजफाश हो गया।

एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 10 मार्च की सुबह मृतक का चचेरा भाई सीएचसी के सामने चाय की दुकान पर था। तभी सीएचसी से बाहर निकले पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। इसके बाद चाय के बगल वाले देवा मेडिकल स्टोर के बाहर लगे कैमरे के फुटेज देखे गए तो उसमें सुबह 6:22 पर चचेरा भाई चाय की दुकान से भागते हुए कैद हुआ।

इससे हादसे का समय स्पष्ट हो गया। आगे जब ढाबों पर जाकर डिटेल निकाली गई तो घटनास्थल से सात किमी दूर कृष्णा ढाबा में लगे कैमरों में ट्रक सामने से दिखाई दिया, मगर नंबर नहीं मिला। ट्रक के हुलिये और समय के आधार पर औरैया टोल से डिटेल निकाली गई। इसमें ट्रक सुबह 11:53 बजे टोल पार करते नजर आया। यहीं से ट्रक का नंबर मिल गया। इससे गाड़ी मालिक का नाम और मोबाइल नंबर भी हाथ लग गया। सर्विलांस टीम ने घटनास्थल पर उसकी लोकेशन की पुष्टि की।