असगर अफगान निकल सकते हैं आगे; विराट अभी काफी पीछे

Game

(www.arya-tv.com)इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी अब भी टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में टीम ने 72 में से 41 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि धोनी का यह रिकॉर्ड अब टूट सकता है। धोनी के रिकॉर्ड को भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली या इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से खतरा नहीं है। अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान इसी महीने उनसे आगे निकल सकते हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में मौका
असगर अफगान ने अब तक 49 मैचों में अफगानिस्तान की कप्तानी की है। इसमें उन्हें 39 मैचों में जीत मिली है। अफगानिस्तान को 17 मार्च से UAE में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर अफगानिस्तान की टीम इस सीरीज में क्लीन स्वीप करती है तो असगर अफगान दुनिया के सबसे सफल टी-20 इंटरनेशनल कप्तान बन जाएंगे।

विराट आठवें स्थान पर

टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में विराट कोहली अभी आठवें स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 से पहले तक 41 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है और 24 में जीत हासिल की है। विराट की कप्तानी में भारत को 13 बार हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच टाई रहे हैं और दो का कोई नतीजा नहीं निकला है।

धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मैच जीते
महेंद्र सिंह धोनी ने ज्यादातर कप्तानी मजबूत टीमों के खिलाफ की है। उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 में से 9 मैचों में हराया। बतौर कप्तान धोनी ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 6-6 मैचों में जीत दिलाई। बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5-5 मैचों में जीत मिली। इंग्लैंड के खिलाफ 3 और अफगानिस्तान व जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत को 2-2 मैचों में जीत दिलाई। आयरलैंड, वेस्टइंडीज और UAE के खिलाफ 1-1 मैचों में जीत मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी को बतौर कप्तान 5 मैचों में से 5 में हार मिली।

अफगान को कमजोर टीमों के खिलाफ खेलने का फायदा

अफगानिस्तान की टीम ने कमजोर टीमों के खिलाफ ज्यादा मैच खेले हैं ओर इसका फायदा असगर अफगान को भी मिला है। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 13 मैचों में से 12 में हराया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 7 में 7 और ओमान के खिलाफ 5 में से 5 मैचों में जीत मिली है। असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान ने UAE को 5 बार, बांग्लादेश को 3 बार और हांगकांग व स्कॉटलैंड को 2-2 बार हराया है। नीदरलैंड्स, पीएनजी और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 जीत मिली है।