गोरखपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई इतनी, जानें क्या है पूरा मामला

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले तीन दिनों से बढ़ गई है। शनिवार को कोरोना के छह मरीज मिले हैं। जबकि इससे पहले एक से दो मरीज मिल रहे थे। मरीजों की बढ़ती संख्या ने विभाग को चिंता में डाल दिया है।

जानकारी के मुताबिक 11 और 12 मार्च को पांच-पांच मरीज मिले थे। 13 मार्च को मरीजों की संख्या छह हो गई। इससे पूर्व 10 मार्च तक एक से दो मरीज मिल रहे थे। शनिवार को मिले मरीजों में एक शहर का रहने वाला है। जबकि पांच अलग-अलग ग्रामीण थाना क्षेत्रों के हैं।

अब जिले में संक्रमितों की संख्या 21507 हो गई है। 21108 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 366 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 27 से बढ़कर 33 हो गए हैं।

सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि पिछले तीन दिनों में केस थोड़े बढ़े हैं। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि लोग मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।