बरेली(www.arya-tv.com) कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर लोगों की सुस्ती भारी पड़ती नजर आ रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 25300 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन शाम छह बजे तक महज 58 सौ लोगों को ही प्रतिरक्षित किया जा सका। यानी करीब 23 फीसदी लक्ष्य ही पूरा हो सका। सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग ने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह के मुताबिक, जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय, सीएचसी-पीएचसी समेत निजी अस्पतालों में वैक्सीनेश्ेान होना था। सरकारी अस्पताल में छह हजार लोगों को टीका लगना था।
इसमें से 888 लोग ही प्रतिरक्षित हुए। गांवों मेें 17400 लोगों के सापेक्ष 3350 लोगों ने टीका लगवाया। निजी अस्पतालों में 19 सौ को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन सिर्फ 289 ने ही टीका लगवाया।
2293 बुजुर्गों को देर शाम तक प्रतिरक्षित किया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि कई निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण शाम छह बजे के बाद भी किए जाने की जानकारी मिली है। लिहाजा, पत्र जारी कर सभी निजी अस्पतालों को नियमानुसार शाम छह बजे तक ही टीकाकरण करने को कहा गया है। निर्देश के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
