नगर विकास मंत्री संग महापौर ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं शुभारंभ

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी एवं महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी के द्वारा विवेकानंद पुरी वार्ड,बेगम हजरत महल वार्ड में  विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया जिसमें  सड़क निर्माण,नाली निर्माण,इंटरलॉकिंग का कार्य शामिल है।

वही शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड एवं विवेकानंद पुरी वार्ड सेक्टर-डी महानगर में नलकूप रिबोर के कार्य  का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर महापौर संग क्षेत्रीय पार्षद अनिता पाल ,शैलेन्द्र सिंह बल्लू , पूर्व पार्षद रामू पाल ,अपर नगर आयुक्त  अमित कुमार जी,डूडा परियोजना निदेशक श्रीमती निधि वायपेयी ,जी. एम जलकल  एस.के वर्मा जी,मुख्य अभियंता  महेश वर्मा जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।