भारत में टेस्ला और टाटा पावर के बीच होगी साझेदारी, जाने कैसे बढ़े टाटा पावर के शेयर

Business

(www.arya-tv.com) अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla Inc ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए कर्नाटक रजिस्ट्रेशन करा लिया है। Tesla Inc जल्द ही भारत में अपनी मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है।

लेकिन इससे पहले Tesla भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग पाइंट का इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना चाहती है. CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए टेस्ला टाटा पावर के साथ बातचीत कर रही है. जिसके जरिए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सके।

इस खबर के बीच टाटा पावर के शेयर बढ़े- मीडिया में टेस्ला और टाटा पावर के बीच होने वाली साझेदारी की खबरों के बीच बीते सप्ताह शुक्रवार को टाटा पावर के शेयर में 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.

आपको बता दें टाटा पावर के शेयर में आखिरी बार ये तेजी 9 जून 2014 में देखी गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि, दोनों कंपनी देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए साझेदारी कर सकते हैं. टाटा पावर और टेस्ला ने कही ये बात- इन रिपोर्ट के बीच टाटा पावर और टेस्ला की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

लेकिन बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट के बीच टाटा मोटर्स ने इन खबरों का खंडन किया था की, दोनों कंपनी भविष्य में कोई साझेदारी करने वाली है. ऐसे में माना जा रहा है कि, टाटा पावर और टेस्ला के बीच अभी पार्टनरशिप की बात शुरुआती दौर में चल रही है.

टेस्ला यहां बनाएगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट- टेस्ला इंक कर्नाटक में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने वाली है. जहां कंपनी अपने मॉडल 3 कार का प्रोडक्शन करेगी और पूरे देश में सप्लाई करेगी. वहीं बीते दिनों खबर आई थी कि, टेस्ला इंक मुंबई में अपना हेड ऑफिस बनाने वाली है.