मासूम बच्ची का शव देख भड़का आक्रोश, लोगों ने बताई ये बात

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) सरायइनायत के अमरसापुर गांव में एक दिन पहले मौत के घाट उतारी गई चार माह की मासूम का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचने पर परिजनों का आक्रोश फिर भड़क उठा।

वह शव लेकर थाने जाने की जिद करने लगे और रोकने पर पुलिसकर्मियों से उनकी धक्कामुक्की भी हुई। बहुत समझाने पर किसी तरह वह शांत हुए जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। उधर हमले में जख्मी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बृहस्पतिवार को दो चिकित्सकों के पैनल ने चार माह की बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव गांव लाया गया तो कोहराम मच गया। मासूम का शव देख परिजनों का आक्रोश फिर भड़क उठा।

जिसके बाद वह शव लेकर थाने जाने लगे। पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो परिजनों से पहले उनकी नोकझोंक और फिर धक्कामुक्की भी हुई। बड़े बुजुर्गों ने किसी तरह परिजनों को समझाया और तब जाकर वह शांत हुए। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में झूंसी के छतनाग घाट पर ले जाकर शव को अंतिम संस्कार किया  गया।

चकफातिमा-अमरसापुर गांव निवासी सुनील कुशवाहा झूंसी स्थित एक बाइक एजेंसी में सुपरवाइजर है। रोज की तरह वह बुधवार सुबह भी ड्यूटी पर चला गया था। घर के बाकी सदस्य खेत में काम करने गए थे।

घर पर सुनील की पत्नी सप्पन देवी (24) अपने चार माह की बेटी अलिशा के साथ मौजूद थी। आरोप है कि शाम तकरीबन चार बजे लोदीपुर, अमरसापुर गांव निवासी रिजवान अहमद उर्फ कल्लू अपनी पत्नी, पुत्र, पुत्रियों के साथ हाथ में लोहे की सरिया व धारदार हथियार लेकर सुनील के घर पर चढ़ आया।