थाइलैंड टूरिज्म की डिजिटल यॉट क्वारेंटाइन स्कीम, अपनी नौका ले आइए और 14 दिन लीजिए फुकेत का मजा

International

(www.arya-tv.com)कोरोना संक्रमण के दौर में थाइलैंड ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अनोखी स्कीम लॉन्च की है। टूरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (TAT) फुकेत आने वाले लोगों को डिजिटल यॉट क्वारेंटाइन स्कीम दे रहा है। इसमें पर्यटकों को अपनी यॉट (नौका) लानी होगी और 14 दिनों तक वे उस पर रहकर अपना क्वारेंटाइन पूरा कर सकते हैं। थाइलैंड टूरिज्म के मुताबिक देश फिर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है। ऐसे में जो लोग क्वारेंटाइन को अनोखे तरीके से एंजॉय करना चाहते हैं तो उन्हें “डिजिटल यॉट क्वारेंटाइन” स्कीम ऑफर की जा रही है। इसका एकमात्र उद्देश्य याॅट प्रेमियों को आकर्षित करना है।

डिजिटली मॉनिटर किए जाएंगे टूरिस्ट
इस स्कीम के तहत फुकेत आने वाले लोगों को डिजिटली मॉनिटर किया जाएगा। इसके लिए थाइलैंड टूरिज्म पर्यटकों को डिजिटल हेल्थ ट्रैकर देगी। इस ट्रैकर के जरिए मेडिकल टीम पर्यटकों की हेल्थ पर नजर रखेगी। टीम 24 घंटे उनके पल्स, ब्लड प्रेशर और बॉडी टेम्परेचर की रीयल टाइम मॉनिटरिंग करेगी।

समुद्र में 10 किमी तक ही जाने की अनुमति
इस स्कीम के तहत जो भी पर्यटक फुकेत आएंगे, उन्हें 24 घंटे हेल्थ ट्रैकर पहनना होगा। इसके अलावा उन्हें किनारे से समुद्र में 10 किलोमीटर के ही दायरे में रहना होगा। ऐसा उनकी हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए किया गया है। इसके अलावा वे 14 दिन तक अपने हिसाब से रह सकते हैं। उन पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं हाेगा।