क्या ख़ास हो रहा इस बार प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में?

National

Arya Tv Lucknow ( Arti)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज से शुरू हो रहा है प्रवासी भारतीय दिवस . दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में होंगे शामिल. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

कुछ खास तरीके से होने जा रहा है इस बार प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन. आयोजन के खास होने की वजह यह भी है कि इस बार ये कुंभ के साथ ही आयोजित हो रहा है.

वहीं इस बार आयोजन स्थल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है. वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 22 जनवरी को इसमें शिरकत करेंगे.

Image result for pravasi bharatiya divas 2019

सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत अन्य देश-विदेश के बड़े नेताओं की मौजूदगी में इसकी शुरुआत हुई. पहले दिन यहां कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जबकि देर रात को योगी आदित्यनाथ की तरफ से सभी के लिए डिनर का आयोजन किया गया है.

विदेश मंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों की मांग थी कि कार्यक्रम का आयोजन ऐसे वक्त में किया जाए जब वह कुंभ मेले में शामिल होने के साथ-साथ गणतंत्र दिवस की परेड का भी हिस्सा बन सकें. इसलिए कार्यक्रम के लिए 21 से 23 तक की तारीख तय की गई है.

विदेश मंत्री के अनुसार, अभी तक करीब 6000 लोगों ने इस सम्मेलन में आने के लिए आवेदन किया है. गौरतलब है कि ये प्रवासी भारतीय दिवस का 15वां आयोजन है, इससे पहले ये आयोजन 9 जनवरी के आसपास होता आया था.