(www.arya-tv.com)कांटों भरे कैक्टस सिर्फ रेगिस्तान में ही नहीं उगते, इन्हें घर के बगीचे या गमलों में भी आसानी से उगाया जा सकता है। नर्सरी में भी ऐसे कई कैक्टस मिलते हैं जो खासतौर पर घरों को सजाने के काम आते हैं। इन्हें उगाना बेहद भी आसान है। इन्हें न तो पानी की जरूरत होती है न ही मनी प्लांट जैसे नाजुक पौधों की तरह धूप से बचाने की। इससे उलट इन पौधों को कड़ी धूप जरूरी होती है।
कैक्टस उगाने के लिए यह पहचानना जरूरी है कि कौन सा कैक्टस गमले में लगा सकते हैं और कौन सी वैराइटी सिर्फ जमीन में उगेगी। तो आइए जानते हैं कैक्टस के कुछ ऐसे पौधों को जिन्हें आप अपने बगीचे की जमीन या गमलों में लगा सकते हैं।
पिन कुशन कैक्टस
इसके फूल मखमली होते हैं। इस वैराइटी की देखभाल करने की जरूरत नहीं पड़ती।
बिवेअर टेल कैक्टस
इस पर बनी पैड नुमा बनावट किसी जानवर पूंछ जैसी लगती है। इसके फूल पैच में उगते हैं।
बॉल कैक्टस
यह कैक्टस गेंदनुमा होते हैं। इन पर खूब कांटे होते हैं। इन्हें आमतौर पर बेहद कम रोशनी की जरूरत होती हैैै।
रेनबो कैक्टस
यह रंग-बिरंगे फूलों वाले कैक्टस होते हैं। ये मूल रूप से अमेरिका के एरिजोना रेगिस्तान में उगते हैं।
फेयरी कैसल
यह फेयरी टेल के महल की तरह दिखाई देती है। इन्हें बगीचे और गमले, दोनों में उगा सकते हैं