सीईजीआर ने दिये आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेजेज को वर्ष 2018 के 2 प्रतिष्ठित अवार्ड
प्रथम- बेस्ट कालेज ऑफ एजुकेशन इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन
द्वितीय- विजनरी लीडर ऑफ द ईयर वर्ष 2018
लखनऊ। सीईजीआर (सेेंटर फाॅर एजुकेशन ग्रोथ एण्ड रिसर्च नई दिल्ली) द्वारा आयोजित रिसर्च एण्ड इनोवेशन समिट नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में लखनऊ के आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह को 2 राष्ट्रीय आवार्ड से सम्मनित किया गया। जिसमें प्रथम अवार्ड बेस्ट कालेज ऑफ एजुकेशन इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन व द्वितीय अवार्ड विजनरी लीडर ऑफ द ईयर वर्ष 2018 से सम्मानित किया गया। आर्यकुल कालेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने बताया कि सीईजीआर के प्रथम सत्र का शुभारम्भ सीईजीआर के प्रेसीडेंट तथा आल इंडिया काउंसिल फाॅर टेक्निकल एजुकेशन नई दिल्ली के मेम्बर सेकेटरी प्रो.ए.पी.मित्तल ने किया इसके बाद एआईसीटीई के सलाहकार प्रो.राजीव कुमार,सीबीएसई के सहायक निदेशक प्रो.विश्वजीत साहा, यूजीसी के अतिरिक्त सचिव डाॅ.पंकज मित्तल व अरूणांचल युनीवर्सिटी के चेयरमेन प्रो.अश्वनी लोचन द्वारा आर्यकुल गु्रप ऑफ कालेज को बेस्ट कालेज ऑफ एजुकेशन इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन का अवार्ड मिला और सीईजीआर के दूसरे सत्र में आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज को विजनरी लीडर आॅफ द ईयर वर्ष 2018 का अवार्ड एआईसीटीई के डायरेक्टर डाॅ.रमेश उन्नीकृष्णन, दिल्ली भाजपा की प्रेदश उपाध्यक्ष श्रीमति शाजिया ईल्मी व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू द्वारा दिया गया। इस मौके पर आर्यकुल के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि यह मेरे और आर्यकुल परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि सीईजीआर जैसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा यह अवार्ड दिया गया है। इस मौके पर आर्यकुल कालेज के सभी स्टाफ द्वारा सशक्त सिंह को बधाई दी गयी।