(www.arya-tv.com)बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर 12 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आएंगी। उर्मिला ने यह भी बताया कि वे एक वेब शो में भी नजर आ सकती हैं। उर्मिला आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई इरफान खान स्टारर फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में नजर आई थीं।
इस फिल्म में उर्मिला ने स्पेशल डांस नंबर ‘बेवफा ब्यूटी’ किया था। वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में उर्मिला मातोंडकर की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई’ थी। यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। उर्मिला की तरह बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सालों के ब्रेक के बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर…
1) श्रीदेवी
बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी ने 1996 में बोनी कपूर से शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया था। वह अपनी बेटियों जान्हवी और खुशी की परवरिश में बिजी हो गई थीं लेकिन 2012 में 16 साल बाद श्रीदेवी ने फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। यह फिल्म हिट रही और श्रीदेवी का कमबैक सक्सेसफुल रहा।
श्रीदेवी का फरवरी 2018 में निधन हो गया था। मौत से पहले वह फिल्म ‘मॉम’ में नज़र आई थीं जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। वहीं उनकी मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने एक कैमियो किया था।
2) काजोल
1991 में अजय देवगन से शादी के बाद काजोल ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था और इक्का-दुक्का फिल्मों में ही नजर आई थीं लेकिन उन्होंने फिल्म ‘फना’ से बॉलीवुड में कमबैक किया था। इस फिल्म में आमिर खान उनके अपोजिट थे और फिल्म हिट रही थी। कमबैक के बाद काजोल ‘माय नेम इज खान’, ‘वी आर फैमिली’, ‘दिलवाले’, ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ जैसी बड़ी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
3) रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने भी 2014 में फिल्म ‘मर्दानी’ में काम करने के बाद फिल्मों से तकरीबन 4 साल का ब्रेक लिया था। उन्होंने बाद में फिल्म ‘हिचकी’ से 2018 में कमबैक किया था जो कि कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद रानी ‘मर्दानी: 2’ में नजर आईं। 2021 में उनकी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ रिलीज होगी।
4) जूही चावला
90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन जूही चावला भी शादी के बाद फिल्मों में काम करना कम कर चुकी थीं। वह कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स ही किया करती थीं लेकिन 2013 में उन्होंने बतौर हीरोइन फिल्म ‘गुलाब गैंग’ से कमबैक किया। इस फिल्म के लिए जूही को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।