RBI ने ऑफिस असिस्टेंट के 841 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

Education

(www.arya-tv.com)रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑफिस असिस्टेंट के 841 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए हाईस्कूल पास कैंडिडेट्स आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स हाईस्कूल (10वीं) पास होने चाहिए।

उम्र सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 450 रुपए
  • एससी/एसटी और दिव्यांग- 50 रुपए

जरूरी तारीखें

आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च, 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 15 मार्च
भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 और 10 अप्रैल

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडि्डेट्स रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाना होगा। यहां आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। गलती होने पर आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।