(www.arya-tv.com) बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की। इस वीडियो के जरिए सनी लियोनी ने ये खुलासा किया कि उन्हें 21 साल की उम्र में नफरत भरे ईमेल मिले।
साथ ही लोगों ने उन पर जजमेंटल और सेक्सिस्ट कमेंट्स किए। उनके डांस मूव्स को को लेकर भी आलोचना हुई और इंडस्ट्री कम्युनिटी से कोई ऑफर या सपोर्ट नहीं मिला। और यहां तक कि अवार्ड शो से उनका बहिष्कार भी किया गया।
इस वीडियो में सनी बताती हैं, ’21 की उम्र में नफरत भरे मेल आए। जजमेंटल और सेक्सिस्ट कमेंट मिले। मेरे डांस मूव्स की आलोचना की गई। इंडस्ट्री की बिरादरी से कोई ऑफर और सपोर्ट नहीं मिला। अवॉर्ड्स शोज में बहिष्कार किया गया। लेकिन आज मैं अपनी सपनों की जिंदगी जी रही हूं। अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर ‘बेबी डॉल’ दिया। मेरे पास खूबसूरत परिवार है। मैं सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हूं। अपनी मेकअप लाइन स्टार्ट की है। मैं जो भी हूं, मुझे उस पर गर्व है। मैं अपने दम पर बनी महिला हूं।
इस वीडियो को साझा करते हुए सनी ने लिखा, ‘इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, मोजइंडिया (mojindia) ने आपके रियल सेल्फ को एक्सप्रेस करने के लिए एक कैंपेन अनफिल्टर करना शुरू किया है! मैंने अपनी कहानी शेयर की है, अब आपकी बारी है कि आप अनफिल्टर हों और अपनी कहानियों को दुनिया के साथ साझा करें!’