दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस से पिस्टल छीनकर की फायरिंग,जानें क्या है पूरा मामला

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) मेरठ के खरखौदा थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी से दुष्कर्म के बाद पकड़े गए आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करना शुरु कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में सोमवार शाम अनुसूचित जाति की किशोरी घर के पास में ही शौच के लिए गई। वहां पहले से गांव का युवक बैठा था। वह उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बदहवाश हालत में घर आने पर किशोरी ने परिजनों को जानकारी दी।

परिजन बाद में किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस उसे मेडिकल के लिए सीएचसी ले जाने लगी तो रास्ते में उसने पुलिस से सरकारी पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है।

उधर, कंकरखेड़ा में दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने के मामले में सोमवार को आरोपी के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। हिंदू जागरण मंच की ओर से दी गई तहरीर पर यह रिपोर्ट दर्ज हुई है। दो दिन पहले कंकरखेड़ा के श्रद्घापुरी फेज दो निवासी चांद ने लक्ष्मीनगर निवासी युवती से शादी की थी।