वी यंगस्टर फाउंडेशन द्वारा “पैगाम 2018” (नुक्कड़ नाटक सीरीज)“आजादी मांगे जिम्मेदारी”… का सेमी फाइनल राउंड की शहर में शुरुआत हो गयी है. “पैगाम 2018” का प्री राउंड 3 नवम्बर को हुआ था जिसमें 10 टीमों ने भागीदारी की थी।
जिसके बाद 8 टीमों का चयन हुआ जो कि सेमी फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट हुई. इन 8 टीमों में अर्याकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज थी जिसका आज सेमी फाइनल लालबाग के शर्मा टी स्टाल चौराहे पर हुआ।
आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के छात्र और छात्राओं ने नुक्कड़ के माध्यम से आज़ादी और जिम्मेदारी बखूबी समझाया है। साथ ही ये भी बताया की आजादी को समझ कर इसकी जिम्मेदारी उठाना ही असली काबिलियत है।
सेमी फाइनल राउंड में टेक्नो, मॉडर्न गर्ल्स, एलपीसीपीएस, एमिटी यूनिवर्सिटी, बीबीडी, आर्याकुल आदि जैसे 8 कॉलेजों के स्टूडेंट्स और स्वयं सेवी संस्थाओं ने पार्टिसिपेट किया और दमदार अभिनय, जोरदार आवाज़ और बेहतरीन एक्सप्रेशंस के बलबूते से नुक्कड़ नाटक के जरिये अपना संदेश जनता तक पहुंचाया।
सेमी फाइनल राउंड में चयनित टीमों को 25 से 29 नवंबर के बीच शहर के प्रमुख नुक्कड़ों-चौराहों पर अपनी दमदार परफॉरमेंस करनी है पैगाम 2018 का ग्रैंड फिनाले एक दिसंबर 2018 को लोहिया पार्क के एम्फीथियेटर में आयोजित होगा।