स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान के साथ मनाया गया फार्मेसी सप्ताह।

Lucknow

लखनऊ बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च ने 57वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह को जन जागरूकता अभियान के साथ मनाया । जिसमे फार्मेसी के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापको ने ग्राम पंचायत तेरवा विकास खंड सरोजनी नगर , लखनऊ के लोगो में फार्मेसी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया ।

पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता करते हुए छात्र

विभागाध्यक्ष बी.के. सिंह ने बताया चिकित्सा केंद्र में फार्मासिस्ट का बड़ा योगदान है । डॉक्टर अक्सर मरीजों के लिये शार्ट फॉर्म में दवाइयां लिखकर देते हैं। फार्मासिस्ट उन दवाइयों के बारे में मरीजों को सही से बताते है इससे मरीज डॉक्टरों से ज्यादा फार्मासिस्ट से खुलकर बात करता है ।


इसके साथ फार्मासिस्ट सप्ताह के अवसर पर कॉलेज में कई प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया । जिसमे पोस्टर प्रेजेंटेशन, ओरल प्रेजेंटेशन, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन शामिल है । इस अवसर पर विभाग के डीन प्रो. आर. के . जौहरी, डिप्टी डायरेक्टर आदित्य सिंह , प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. संजय यादव , एवं शिक्षकगण शिवभद्रा सिंह , दीपिका, स्वाति सिंह , संचालिका मिश्रा, अंकित सेठ, बिंदु राठौर, निधि, फार्मेसी रिसर्च डायरेक्टर प्रो. रविकांत, कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. डी. एन. त्रिपाठी एवं मीडिया सेण्टर इंचार्ज रंजीत कुमार उपस्थित रहे ।