(www.arya-tv.com) 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड रैली में बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी और देव के तो रैली में शामिल होने की बातें हो ही रही थी कि अब बॉलीवुड स्टार्स की भी रैली में शामिल होने की खबरें आ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, खबरें है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती और सुपरस्टार अक्षय कुमार रविवार को पीएम मोदी की रैली में मौजूद रहेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिथुन भाजपा के लिए प्रचार करेंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है।
मिथुन चक्रवर्ती के रैली में शामिल होने की खबरों के बीच भाजपा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि मिथुन कल पीएम मोदी की रैली में मौजूद रह सकते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ‘मैंने मिथुन चक्रवर्ती जी से टेलीफोन पर बात की है, वह आज आने वाले हैं। मैं उनके साथ एक विस्तृत चर्चा के बाद ही टिप्पणी कर पाऊंगा।’
बता दें कि 16 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी। इसी के बाद से मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। अभिनेता के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि, ‘अगर मिथुन चक्रवर्ती पार्टी में आते हैं तो यह हमारी पार्टी के साथ ही बंगाल के लिए भी अच्छा रहेगा। अगर वह एक ऐसे मंच पर आते हैं जहां पीएम हैं, तो बंगाल के लोग खुश होंगे।’