ताज होटल में हमला करने वाले आतंकी अजमल कसाब का बना दिया निवास प्रमाण, लेखपाल निलंबित

UP

AryaTv : Lucknow Kaushal

होटल ताज हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब का उत्तरप्रदेश के औरेया में जाति और निवास प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया। यह मामला उजागर होते ही जिला प्रशासन ने प्रमाण पत्र रद्द  करते हुए दोषी लेखपाल को तुरंत निलंबित कर दिया गया। साथ ही सुनियोजित तरीके से फर्जी प्रमाण पत्र जारी कराने वाले के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं।वही तहसील प्रशासन की ओर से 21 अक्तूबर को जारी किये गए फर्जी प्रमाणपत्रों में एक प्रमाण पत्र आतंकी कसाब का भी निकला था।

इस प्रमाण पत्र को संबंधित लेखपाल की डिजिटली संस्तुति पर एसडीएम ने डिजटल हस्ताक्षर करते हुए 30 अक्तूबर को जारी कर दिया था।बताया जा रहा है कि इस आवेदन में बाकायदा कसाब का फोटो भी लगाया गया था इसके बाद भी संबंधित अफसर-कर्मचारी उसकी पहचान नहीं कर पाए। उन्होंने प्रमाण पत्र जारी करने से पहले नागरिकता की पुष्टि भी नहीं की। आवेदन में कसाब के पिता का नाम मोहम्मद आमिर लिखा है।और तो और पता अम्बेडकर नगर बिधूना लिखा गया था। साथ ही इसमें मां का नाम मुमताज बेगम लिखा हुआ है। जबकि कसाब की मां का नाम नूर इलाही है।

आवेदन के दौरान दी गई आईडी की जांच जारी  करते हुए तहसीलदार राजकुमार चौधरी ने बताया कि निवास प्रमाण पत्र जारी होने पर संबंधित लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा गया था तभी प्रमाण पत्र जारी किया गया था। साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल लाखन सिंह को निलंबित कर दिया गया है।उन्होंने बताया की आवेदन के दौरान सबमिट की गई आईडी की भी जांच कराई जा रही है। आवेदक के विरुद्ध भी सुनियोजित तरीके से निवास प्रमाण जारी कराने को लेकर चिन्हित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दे की मुंबई में 26 नवंबर 2008 को होटल ताज पर हमला किया गया था।तभी सुरक्षाबलों ने काफी मस्क़त के बाद कसाब को गिरफ्तार कर लिया था। चार साल तक वह यरवदा जेल में बंद रहा। मामले में दोषी पाए जाने पर उसे 26 नवंबर 2012 को फांसी दी गई थी। भारत में ये पहला विदेशी था, जिसे फांसी पर चढ़ाया गया। इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी। 600 से ज्यादा जख्मी हुए थे।