यूपी की जेलों में बंद हर कैदी की जानकारी होगी ऑनलाइन उपलब्ध

UP

(Arya News Lucknow)Dipti

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेल व्यवस्था को सुधारने में एक अहम योगदान दिया है.

जेल में बंद समस्त कैदियों की पूरी जानकारी के साथ ही उनसे मुलाकात करने की पूरी व्यवस्था अब ऑनलाइन कर दी गई है. इसे जेल व्यवस्था की सुधार में एक अहम योगदान माना जा रहा है. इसके अलावा यूपी के जेलों में बंद 1,09,600 कैदियों की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी। ऑनलाइन कैदियों की जानकारी उपलब्ध हो जाने से पुलिस विभाग को काफी मदद मिलेगी. कैदियों से संबंधित पूरी जानकारी और उनका पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगा.

इसके लिए सरकार ने https://eprisons.nic.in/ वेबसाइट जारी किया है। जिसमें कैदियों की परिजनों से मुलाकात से लेकर कैदी की रिहाई व एंट्री तक की जानकारी मिल जाएगी। कैदियों से मुलाकात करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

इस वेबसाइट पर अपराधियों का पूरा इतिहास मौजूद रहेगा, वे कितनी बार जेल गए, क्या केस हैं उन पर, अदालती कार्यवाही का स्टेटस, बीमारी, इलाज इत्यादि हर प्रकार की जनकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। साथ ही साथ उनसे मिलने आने-जाने वाले लोगों का भी विवरण इस वेबसाइट पर सुरक्षित रखा जाएगा।

इसके अलावा वेबसाइट पर प्रदेश की जेलों में मौजूद कैदियों की संख्या भी अपडेट होती रहेगी। इनमे सजायाफ्ता और ट्रायल पर रहने वाले कै​दी शामिल हैं। वर्तमान में फिलहाल यूपी की जेलों में 1 लाख 9 हजार 600 कैदी हैं।