नगर निगम कंगाल,आश्वासन के सहारे होगी नैया पास
(डॉ.अजय शुक्ला )
आज की स्थिति पर गौर किया जाए तो नगर निगम की वित्तीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है,नगर निगम के पास आय के साधन कम हैं,जो भी पैसा प्रतिमाह वसूला जाता है वह नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन में चला जाता है। यह सब जानते हुए भी नगर निगम अपनी वित्तीय स्थिति को मुख्यमंत्री के पास सही ढंग से नहीं रख पा रहा है। जिससे इस समस्या का कोई हल निकाला जाए। आज शहर पहले से कहीं ज्यादा फैल चुका है विकास की बहुत अधिक आवश्यकता है पर क्या किया जाए पैसा तो हैं ही नहीें पर इस बिन्दु पर सोचने के बजाए हमारे नेता दौरे पर दौरा करते नजर आते हैं और अधिकारी जी हजूरी।
नगर विकास मंत्री ने महापौर संग किया चार वार्डों का दौरा
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को नगर विकास विकास मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा निरीक्षण किया गया एवं स्वच्छ्ता अभियान के बारे में जनता से सहभागिता की अपील की गयी। नगर विकास मंत्री के संग महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया भी इस अभियान में शामिल रहीं।
सर्वप्रथम कल्बे आबिद वार्ड द्वितीय वार्ड स्थित झवाई टोला मलिन बस्ती (अकबरी गेट के पास) का दौरा किया। क्षेत्रीय नागरिकों ने सफाई संबंधी समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया। मंत्री ने अकबरी गेट फव्वारे स्थित कूड़ाघर की दुर्दशा देख नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी को उसकी दीवार एवं शेड बनाने के निर्देश दिये। स्थानीय पार्षद इफहामउल्ला फ़ैज़ ‘बाबू’ ने वर्षों से उपेक्षित चौराहे का सौंदर्यीकरण, बन्द पड़े फव्वारे को चालू कराने के लिये महापौर को धन्यवाद दिया। साथ ही कुड़ेघर के बगल वाली रोड पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया था, महापौर की सख्ती के बाद जोनल अधिकारी ने अतिक्रमण हटवाकर रास्ते को आवागमन हेतु पुनः चालू कराया। पार्षद इफहामउल्ला फ़ैज़ ने झवाई टोला स्थित पार्क में वृक्षारोपण कराकर स्वच्छ्ता एवं पर्यावरण संरक्षण में जन सहभाग को सुनिश्चित किया।
जोन 6 में ही बालागंज वार्ड स्थित पुराना सरफराजगंज का दौरा किया। स्थानीय पार्षद पुत्तीलाल एवं पूर्व पार्षद पंकज पटेल ने बताया कि वार्ड के कई क्षेत्रों में सीवर लाइन न होने के कारण समस्या है जिससे लगभग छः हजार जनता प्रभावित हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने पानी की भीषण समस्या को देखते हुए मंत्री से एक बड़ा ट्यूबवेल लगवाने की मांग रखी जिस पर मंत्री ने जलकल के महाप्रबंधक एस० के० वर्मा को एक माह के भीतर ट्यूबवेल लगवाने के आदेश दिये और कहा कि एक माह मतलब एक माह, उससे आगे एक दिन भी नहीं वरना सख्त कार्यवाही के लिये तैयार रहें।
जोन 3 स्थित फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड में खदरी मलिन बस्ती का दौरा किया। स्थानीय विधायक नीरज बीरा, पार्षद रन्नो देवी, पार्षद प्रदीप शुक्ला ‘टिंकू’ ने मंत्री जी से वहां से गुजरने वाले नाले का निर्माण एवं उसके ऊपर रोड बनवाने की मांग की जिससे क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके। पार्षद प्रतिनिधि रामकिशोर ने महापौर से सामुदायिक केंद्र बनवाने, भीमराव अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण कराने एवं खदरी स्थित तालाब के चारों तरफ निर्माण कराकर उसके सौंदर्यीकरण की बात कही। महापौर ने पार्षद रन्नो देवी को सभी मांगो पर गौर करने का आश्वासन दिया।
दौरे के क्रम के अंत में माननीय मंत्री एवं माननीय महापौर शंकरपुरवा तृतीय वार्ड पहुँची। स्थानीय पार्षद हेमा सनवाल ने सेक्टर आठ एवं सात में गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या बताते हुए बड़े ट्यूबवेल को रिबोर कराने की बात कही। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा वहां स्थित पार्क में लगी अम्बेडकर की प्रतिमा के ऊपर छतरी के निर्माण की मांग संबंधी ज्ञापन भी नगर विकास मंत्री को दिया। पूर्व पार्षद उमेश सनवाल ने गजरहा पुरवा सेक्टर आठ एवं उसके समीप सेक्टर सात स्थित पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं कुछ खस्ताहाल सड़कों के निर्माण की भी मांग की।
डॉ.अजय शुक्ला
राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार
मो.9235706144