बरेली (www.arya-tv.com) पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ग्रामीण स्तर पर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। जिसके लिए स्थानीय नेताओं ने अपनी रणनीति भी तैयार कर ली है। जिसके तहत अब पार्टी ग्रामीण स्तर पर संपर्क अभियान चलाएगी। पार्टी अब गांव में चौपाल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं को बताएगी इसके साथ ही उन्हें ग्रामीणों को तक स्वयं पहुचाएगी।
मंथन कर तय किया बैठकों का दौर
भारतीय जनता पार्टी सिविल लाइन कार्यालय पर पंचायत चुनाव के संबंध में बैठक जिला अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता हुई। पंचायत चुनाव के संयोजक, सह संयोजक, वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक व जिला पदाधिकारी मौजूद रहे। पवन शर्मा ने कहा कि पंचायत में भाजपा का परचम लहराने के लिए 26 फरवरी से 18 मार्च तक पंचायत चुनाव की बैठकें होंगी। इसमें 26, 27 और 28 फरवरी को जिला पंचायत की वार्डवार बैठके होंगी।
10 से 18 मार्च तक गांवों में चलाएगी चौपाल
जिसमे मंडल अध्यक्ष, वार्ड संयोजक, सेक्टर संयोजक रहेंगे। पहली मार्च से पांच मार्च तक सेक्टर संयोजक की बैठके होंगी। इसमें मंडल अध्य्क्ष, वार्ड संयोजक, सेक्टर संयोजक, ब्लॉक संयोजक व जिला पदाधिकारी रहेंगे। पांच से दस मार्च तक ग्राम पंचायत की बैठक होंगी। 10 से 18 मार्च तक ग्राम चौपाल होंगी। 28 मार्च को प्रत्येक बूथ पर मन की बात कार्यक्रम होना है। इस अवसर पर पंचायत चुनाव के संयोजक महाराज सिंह, सह संयोजक सोमपाल शर्मा, विमला शुक्ला, निर्भय गुर्जर, वीरपाल गंगवार, नीरेंद्र राठौर, अभय चौहान, राहुल साहू, अंकित माहेश्वरी, गुलशन आनंद, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य दल भी अपने स्तर पर चला रहे अभियान
पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल अपने स्तर पर अभियान चला रहे है। जिसके तहत वह भी ग्रामीण स्तर पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कवायद कर रहे है। खासतौर पर उनकी समस्याओं को हल कराने सहित अन्य तरीकों से जनता का विश्वास जीतने का प्रयास कर रहे है।
